गिरिडीह, आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर, गिरिडीह जिले में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने आज जिले के विभिन्न डिस्पैच सेंटरों का दौरा कर मतदान कर्मियों को उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इस मौके पर उन्होंने झंडा मैदान, महेशलुंडी, कृषि फार्म हाउस पचंबा और गिरिडीह कॉलेज में तैनात पोलिंग पार्टियों का उत्साहवर्धन भी किया।
उन्होंने मतदान कर्मियों से मुलाकात कर कहा, “निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिया गया है कि वे समर्पण और सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।” इस निरीक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स को भी उनके दायित्वों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी
28 धनवार विधानसभा के कृषि फार्म हाउस पचंबा, 29 बगोदर के झंडा मैदान, 30 जमुआ और 31 गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज तथा 32 गिरिडीह और 33 डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
श्री लकड़ा ने इस महत्वपूर्ण कार्य में लगे सभी कर्मियों को समयबद्धता और आपसी समन्वय के साथ काम करने का आग्रह किया और कहा कि इस चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने मतदान दिवस को सफल बनाने के लिए सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दीं।
मतदान जागरूकता को लेकर प्रचार अभियान तेज
जिला पीआरडी टीम ने “मेरा गांव, मेरी जिम्मेवारी, मतदान से होगी सक्रिय भागीदारी” जैसे नारों के माध्यम से ग्रामीणों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया है। इसके अलावा, “गिरिडीह का सारा यूथ, अबकी बार पहुंचेगा बूथ” और “लेनी है शपथ मतदान की, गिरिडीह के मान की, सम्मान की” जैसे नारों के जरिए युवाओं को मतदान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
गिरिडीह की जनता को अब इस बार के चुनाव में एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर मिला है।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।