गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को शहरी क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान शाहाबादी ने बरमसिया दुर्गा मंडप, मेट्रोस गली पावर हाउस, बरगंडा, न्यू बरगंडा, शास्त्री नगर, बनखंजो, भंडारीडीह, वेटनरी अस्पताल चैती दुर्गा मंडप, कल्याणडीह, सार्वजनिक दुर्गा मंडप पचंबा, लखारी और अरघाघाट दुर्गा मंडप क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर आगामी 20 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और ईवीएम मशीन में 2 नंबर के कमल फूल छाप पर बटन दबाकर समर्थन देने का आग्रह किया।
जनता को संबोधित करते हुए शाहाबादी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में झूठे वादों के बल पर सत्ता में आई सरकार ने जनता से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस बार फिर हवा-हवाई वादों से जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब जनता सच जान चुकी है। वहीं, शाहाबादी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता के भरोसे की बात कही और भाजपा सरकार बनने पर कई योजनाओं की घोषणा की।
भाजपा प्रत्याशी ने गो गो दीदी योजना के तहत महिलाओं को घरेलू सहयोग के रूप में 2100 रुपये देने, परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दो साल तक 2000 रुपये सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए एक कलैंडर जारी किया जाएगा ताकि नियत समय पर सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस जनसंपर्क अभियान में संदीप डंगायच, सुभाष सिन्हा, विनय सिंह, निर्भय सिंह, प्रोफेसर विनता कुमारी, सिंकू सिन्हा, शंकर पंडित, नीलू सिन्हा, ओमप्रकाश गुप्ता, विवेश जालान, कन्हैया ओझा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।