गिरिडीह: आज दिनांक 11 नवंबर, सोमवार को गांधी चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के पास गिरिडीह फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में फुटपाथ दुकानदारों और नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के दौरान युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और अन्य लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
“युवा देश की शान, आओ मिलकर करें मतदान” जैसे नारों के साथ 100 प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से लोगों को प्रेरित किया गया। संघ के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा टार्जन ने कहा, “पहले मतदान, फिर जलपान।” उन्होंने शहरवासियों और वेंडर्स से अपने मत का सही उपयोग कर देश और झारखंड को विकसित बनाने की अपील की।
संघ के सचिव मोहम्मद अफगान ने कहा कि चुनाव एक पर्व है और यह देश का गौरव है। उन्होंने लोगों से बिना किसी बहकावे में आए निस्वार्थ भाव से मतदान करने का आह्वान किया और एक जागरूक और अच्छे नागरिक बनने की अपील की।
इस अवसर पर संघ के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिनमें कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, सदस्य मोहम्मद नसीम, शक्ति कुमार शाहा, मोहम्मद चिंटू, मोहम्मद शौकत, वीरेंद्र कुमार, मोहम्मद राजू एहतेराम (उर्फ सितारा), सह सचिव दीपक कुमार, सुनील कुमार, मोहम्मद हसन, झीमरी महतो आदि शामिल थे।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य था कि हर नागरिक अपने वोट का महत्व समझे और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाए।