गिरिडीह में JLKM उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, फर्जी उपाधि के इस्तेमाल पर FIR दर्ज…

Share This News

गिरिडीह : बगोदर विधानसभा क्षेत्र से JLKM पार्टी के प्रत्याशी मो. सलीम के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह ने बताया कि सलीम पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार सामग्री में खुद को डॉक्टर बताकर मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास किया।

 

इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी के पत्र के आधार पर बिरनी थाना में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रासंगिक धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि अब तक जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल चार मामले दर्ज किए गए हैं।

 

प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों को स्पष्ट किया है कि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है, और इस तरह के किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Post