गिरिडीह, कमरशाली वार्ड नं. 20: यहां के करीब 80 परिवारों को हर साल छठ पूजा के दौरान मजबूरी में नाले के पानी में ही पूजा करनी पड़ती है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर भाकपा (माले) नेता राजेश सिन्हा से शिकायत की। राजेश सिन्हा ने स्थानीय नेता नौशाद आलम और दर्जनों युवाओं के साथ क्षेत्र का दौरा किया और देखा कि एक पतली जलधारा बह रही है, जहां लोग छठ पूजा करने पर मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नाले की सफाई और चौड़ीकरण से पूजा का आयोजन बेहतर ढंग से हो सकता है। वहीं, नगर निगम द्वारा साफ-सफाई के काम को महज औपचारिकता बताया गया, जिससे मुहल्लेवासी असंतुष्ट हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिन्हा ने सीसीएल जीएम बासब चौधरी से बातचीत की, जिन्होंने जल्द ही जेसीबी से सफाई करवाने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय नेताओं की अपील
माले नेता सिन्हा का कहना है कि गिरिडीह में लाखों लोग उसरी नदी और अन्य जलस्रोतों में छठ पूजा करते हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहर के आस-पास के कई इलाकों में साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाएं समय पर नहीं मिल पातीं। सिन्हा ने सुझाव दिया कि प्रशासन को कमरशाली जैसे इलाकों में स्थायी रूप से जलस्रोतों की पहचान कर उन्हें विकसित करना चाहिए ताकि ग्रामीण समुदाय को असुविधा न हो।
नागरिकों की मांग
कमरशाली के निवासी रामदेव शर्मा, अजय शर्मा, भीम शर्मा, आदर्श शर्मा, जीतू शर्मा, पवन राय, करण राय, धर्मेंद्र राणा, सिकंदर राणा, अशोक शर्मा, और अयूब अंसारी ने नाली और सड़क की दशकों से चली आ रही खराब हालत का भी जिक्र किया। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इन बुनियादी सुविधाओं को ठीक करने के लिए संबंधित विभाग ध्यान दे, ताकि लोगों को छठ पूजा के लिए भटकना न पड़े।
माले नेता की टिप्पणी
सिन्हा ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं, और प्रशासन की प्राथमिकता अभी चुनाव पर केंद्रित है। हालांकि, नगर निगम और जिला परिषद जैसे संस्थानों पर दबाव बनाकर इस मुद्दे का हल निकाला जा सकता है ताकि कमरशाली और अन्य इलाकों के लोगों को अपने त्योहारों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…