उपायुक्त की अध्यक्षता में प्लस पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक संपन्न,तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत

Niranjan Kumar
4 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह:- आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान), संस्थागत प्रसव, कुपोषण उपचार केंद्र, ANC आदि के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में इसमें आगामी 08 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा न छूटे, इसके लिए बेहतर माइक्रो प्लानिंग व कार्य सम्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 

मौके पर सिविल सर्जन ने अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी। बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को जल्द ही प्रशिक्षण दिया जायेगा। वैक्सीन का डिलीवरी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में शुरू कर दिया जाएगा। 

इसके अलावा उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी प्रखंडों को जल्द से जल्द प्रशिक्षण कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को VLTF की बैठक सभी PRI सदस्यों के साथ जल्द करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करना है। सभी को पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंडवार समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया। उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड के एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी बूथों पर वैक्सीनेटरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि उक्त अभियान के सफल संचालन को लेकर अल्टरनेट डे इसकी समीक्षा की जायेगी। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने आमजनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग, जन प्रतिनिधियों, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी, आंगनबाड़ी कर्मियों को अभियान के संबंध में अवगत कराने एवं अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव, कुपोषण उपचार केंद्र, ANC आदि की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड 02 दिसंबर तक माइक्रोप्लान तैयार कर लें। साथ ही बूथ कवरेज बढ़ाने हेतु विशेष ध्यान देंगे। पल्स पोलियों के सफल क्रियान्वयन को लेकर कोल्ड स्टोरेज समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बेड की उपलब्धता समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि 02 दिसंबर से प्रखंडवार ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत हो रही है, गिरिडीह प्रखंड में 02 दिसंबर को कैंप है, इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं। 

बैठक में उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला आरसीएच पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, यूनिसेफ/WHO के प्रतिनिधि, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, डीपीएम एनएचएम, सभी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page