गिरिडीह: आज सर जे सी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी का मूल विषय आने वाले बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परीक्षाफल कैसे हो,विद्यार्थियों की सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कैसे हो ।कमजोर और औसत विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे रिमेडियल क्लास की समीक्षा की गई।
बैठक में प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने अभिभावकों से स्पष्ट कहा विद्यालय निरंतर शैक्षिक और सह शैक्षिक क्रियाकलापों में विद्यालय को उत्कृष्टता को स्थापित करने के लिए समर्पित है।
परेशानी तब हो जाती है जब बार-बार अभिभावकों को फोन करने, मैसेज भेजना और पत्र देने के बाद भी वह अपने बच्चियों को विद्यालय नियमित नहीं भेजते हैं ।बच्चों को पढ़ाई जाने वाली पाठ्य सामग्री का अवलोकन और जांच नहीं करते हैं ।और तो और सप्ताहिक जांच परीक्षा के टेस्ट कॉपी का अवलोकन बिल्कुल नहीं करते, जिसका परिणाम है कि विद्यालय के निरंतर प्रयास मेहनत के बाद भी हमें जिस ऊंचाई तक जाना था, हम वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
प्राचार्य ने अभिभावकों से आग्रह किया आप अपने बेटियों के वीकली टेस्ट के मूल्यांकन किए हुए कॉपी की जांच करें। उन्हें रोज विद्यालय भेजें। 10वीं और 12वीं की बोर्ड के परीक्षा को लेकर के मॉक टेस्ट प्रैक्टिस सेट और रेमेडियल एक्स्ट्रा क्लासेस की व्यवस्था विद्यालय स्तर से की गई है इसका लाभ विद्यार्थी उठाएं। किसी भी परिस्थिति में बिना टिफिन के अपने बच्चियों को स्कूल ना भेजें। बिना वजह की छुट्टी अभिभावक नाल चूंकि स्कूल आफ एक्सीलेंस का यह पहला बैच बोर्ड सीबीएसई का होगा तो इसके परिणाम बहुत मायने रखेंगे।
स्पष्ट निर्णय लिया गया कि जिन विद्यार्थियों का अटेंडेंस काम है उन्हें फ्री टेस्ट और टेस्ट में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी प्री टेस्ट के लिए हॉल टिकट 29 और 30 तारीख को जारी किया जाएगा।
मौके परवरिया शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी राकेश कुमार गीता कुमारी सिंह संध्या संथाली बम शंकर मंडल इंद्रदेव साहू और राजेंद्र प्रसाद मौजूद थे