गिरिडीह: लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट द्वारा सुभाष पब्लिक स्कूल, कोलडीहा, गिरिडीह के प्रांगण में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के पांच प्रमुख विद्यालयों – सुभाष पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल भोरंडीहा, डीएवी पब्लिक स्कूल बनियाडीह, और गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने चार्ट पेपर पर अपनी रचनात्मकता और कला का प्रदर्शन किया। छात्रों ने शांति और सौहार्द्र के संदेश को चित्रों के माध्यम से उकेरा। इस प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके शिक्षक भी शामिल हुए और उन्हें दिशा-निर्देश देकर प्रोत्साहित किया। शिक्षकों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, जिला चेयरपर्सन लायन राजेश गुप्ता, लायन मसरूर आलम सिद्दीकी, और लायन अरुण साव ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने विशेष सहयोग किया। क्लब के सदस्यों ने बच्चों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।
गिरिडीह:- गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड के रौनक कुमार मिश्रा एवं मोहम्मद जुबेर अहमद तथा…
रांची: झारखंड सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट निर्माण की प्रक्रिया में…
बेंगाबाद प्रखंड के गादी गांव निवासी प्रमीला देवी ने सोमवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर मारपीट…
महाराष्ट्र में झारखंड से गए प्रवासी मजदूरों के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है।…
रांची: झारखंड की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन…
नई दिल्ली: नए साल 2025 की शुरुआत के साथ, ओयो (OYO) ने अपने नियमों में…