राजधनवार: झारखंड के गिरिडीह जिले के राजधनवार में हर साल की तरह इस बार भी तीन दिवसीय भव्य छठ मेले का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा पूजा के समापन के बाद से ही इस मेले की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बार का मेला और भी भव्य और आकर्षक होने वाला है, जिसमें वंदे भारत ट्रेन का विशेष पूल में प्रदर्शन और रामायण दर्शन शामिल हैं। इसके अलावा, सूर्य मंदिर का पंडाल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। मेले की सजावट और अन्य तैयारियों के लिए बंगाल से आए कारीगर जोरों से काम में जुटे हुए हैं।
छठ मेला की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शनिवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय सभागार में खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, सीओ गुलजार अंजुम, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, घोड़थम्बा ओपी प्रभारी शम्भू नन्द ईश्वर, और परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में छठ मेले में होनेवाली भीड़, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विशेष चर्चा की गई।
अधिकारियों ने मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे, वाच टावर, और प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाने का निर्णय लिया। विशेषकर बरजो के डॉ. भाभा स्कूल, धनवार हाई स्कूल, राजमणी सिनेमा हॉल और नावाडीह टाउन हॉल के पास बैरियर स्थापित किए जाएंगे।
सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने वोलेंटियर्स की नियुक्ति, दंडाधिकारियों की उपस्थिति, और महिला तथा पुरुष पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती का निर्देश दिया है। साथ ही, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है।