ultimate-addons-for-gutenberg
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u752473233/domains/giridihviews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114wordpress-seo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u752473233/domains/giridihviews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114रांची: झारखंड की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रणव वर्मा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यसभा सांसद महुआ माजी की उपस्थिति में श्री वर्मा ने जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की।
यह कदम राज्य की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। प्रणव वर्मा का झारखंड भाजपा में एक अहम स्थान रहा है, और उनकी पहचान पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती है। उनके इस फैसले से झारखंड में आने वाले चुनावों पर असर पड़ने की संभावना है, खासकर बीजेपी के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि श्री वर्मा जैसे अनुभवी नेताओं का जेएमएम में शामिल होना पार्टी के लिए सौभाग्य की बात है। वहीं, महुआ माजी ने भी इसे राज्य के विकास और जनता की भलाई के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।
प्रणव वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने जनता की सेवा और राज्य के विकास के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि जेएमएम के साथ मिलकर वे राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।
वर्मा ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, “सादर सूचित करना है कि मैं प्रणव कुमार वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वों एवं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूँ।” वर्मा ने अपने इस्तीफे की कोई विशेष वजह नहीं बताई, लेकिन इस फैसले को लेकर झारखंड की राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
विधानसभा चुनाव 2024 के तहत मतदान समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा…
गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया इलाके में एक 14 वर्षीय किशोर…
हजारीबाग: आज तड़के सुबह हजारीबाग जिले के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक…
गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके…
गिरिडीह। झारखंड के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर निष्पक्षता को लेकर सवाल…
देश के अलग-अलग इलाकों में लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं का जोश सुबह से…