गिरिडीह:- लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से साप्ताहिक हाट बाजार महेशमुंडा और बेंगाबाद बाजार में छऊ लोकनृत्य नाटक का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए ग्रामीण मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी, मतदाताओं ने कार्यक्रम को खूब सराहा तथा मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ। छऊ लोकनृत्य नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली आदि जैसे कई जानकारियां साझा की गई। मौके पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया और उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। छऊ लोक नृत्य के माध्यम से #VoteGiridihVote, #VoteKaregaGiridih, #PollDay20November, वोट डालकर आएंगे जैसे नारों के साथ रंगारंग कार्यक्रम हुआ।
मतदान महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोक कलाकारों ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी। लोक कलाकारों ने नृत्य, नाटिका आदि के माध्यम से आमजन को 20 नवम्बर को मतदान करने और लोकतंत्र को सुदृढ बनाने का संदेश दिया।
शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित छऊ लोक नृत्य कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के तहत निर्वाचन से जुड़ी जानकारी, मतदान के महत्त्व एवं मतदाता स्लोगन व मतदाता जागरूकता को लेकर उक्त कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का एक अनुठा प्रयास स्वीप कार्यक्रम के तहत किया गया। मौके पर स्वीप कोषांग की टीम द्वारा उन्हें लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव, मतदान के महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 आदि के संबंध में जागरूक किया गया।
इस दौरान स्वीप कोषांग की टीम द्वारा बताया गया कि आप भी इस चुनाव के पर्व में भागीदार बनें। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहयोगी बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, गांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, बेंगाबाद, स्वीप कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के मार्गदर्शन में गिरिडीह मतदान महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, युवामतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर डेमोक्रेसी, दीपोत्सव कार्यक्रम, रक्तदान शिविर सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, एडवेंचर एक्टिविटी, पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ मतदाता जागरूकता, सोहराई महोत्सव, मानव श्रृंखला, निबंध, लेखन, रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं अपने घर मोहल्ले में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है। जिसमें बालिकाओं की भागीदारी प्रमुखता से देखी जा रही है। रैली के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों द्वारा युवा, बुजुर्ग और महिलाओं को मतदान करने की अपील की जा रही है। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को अपने अमूल्य मत का प्रयोग करने जागरूक कर रहें हैं।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…