रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता आज से समाप्त हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्य में 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू थी, जिसके चलते नई योजनाओं और विकास कार्यों पर रोक लगा दी गई थी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने रविवार को जानकारी दी थी कि आयोग के आदेश जारी होने के बाद आचार संहिता की वजह से लगाए गए सभी प्रतिबंध स्वतः समाप्त हो जाएंगे। आदेश जारी होने के बाद राज्य में विकास योजनाओं और अन्य कार्यों की शुरुआत की जा सकेगी।
आचार संहिता के लागू रहने के दौरान सरकार द्वारा कोई नई योजनाएं शुरू नहीं की गई थीं और न ही कोई बड़े विकास कार्य किए जा सके थे। अब इसके समाप्त होने के साथ ही राज्य में रुके हुए कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।