गिरिडीह:-विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज देवरी प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों घोरंजी, ढेंगाडीह और मंझलाडीह पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही सभी ग्रामीण मतदाताओं को मतदान तिथि से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को स्थानीय भाषा में मतदान की तिथि, मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
मौके पर सभी लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप एक्टिविटी के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के जिले के सभी लो परसेंटेज वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण भी किया जा रहा है। मतदाता मार्गदर्शिका स्लिप में मतदान के महत्व, मतदान की तिथि, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी आदि संबंधित सूचना हैं। जिसे आमजनों के बीच वितरण किया गया। स्वीप की टीम द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…