Aadhar Card Photo update: क्या आधार कार्ड की फोटो घर बैठे बदली जा सकती है? जानें पूरी प्रक्रिया और नियम…

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

धार कार्ड आज के समय में भारत के हर नागरिक के लिए एक जरूरी पहचान दस्तावेज बन चुका है। सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग सेवाओं और अन्य जगहों पर इसकी जरूरत होती है। हालांकि, कई बार आधार कार्ड में छपी फोटो से लोग संतुष्ट नहीं होते और उसे बदलना चाहते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या आधार कार्ड की फोटो को घर बैठे बदला जा सकता है? इसका सीधा जवाब है- नहीं। इसके लिए आपको नामांकन/सुधार केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाना अनिवार्य है।

प्रक्रिया का विवरण

आधार कार्ड की फोटो बदलने की प्रक्रिया सरल जरूर है लेकिन इसके लिए आपको एक निश्चित कदम उठाने होंगे। सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहां पर आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती। आपको केवल आधार कार्ड ले जाना होगा।

जब आप आधार सेवा केंद्र पहुंचते हैं, तो वहां आपकी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग फिर से ली जाती है। इसके बाद आपका फोटो फिर से क्लिक किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक पावती (Acknowledgment Slip) दी जाएगी। इस पावती में यूआरएन नंबर (Update Request Number) लिखा होगा। यह नंबर आपके आधार अपडेट की स्थिति ट्रैक करने में मदद करेगा।

शुल्क का विवरण

आधार कार्ड की फोटो बदलने के लिए आपको 100 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। यह फीस नामांकन/सुधार केंद्र पर जमा करनी होती है।

अपडेशन में लगने वाला समय

आधार कार्ड में फोटो बदलवाने के बाद नए फोटो की प्रक्रिया पूरी होने में थोड़ा समय लगता है। यूआईडीएआई (UIDAI) के मुताबिक, आधार कार्ड में फोटो अपडेट होने में आमतौर पर 30 से 90 दिनों का समय लग सकता है। इस बीच, आप अपनी पावती पर दिए गए यूआरएन नंबर का उपयोग कर यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page