धनवार:– धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार की शाम गिरिडीह जिले के धनवार में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर दुर्देश नंदन सहाय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंजीनियर पर एक बिजली उपभोक्ता से बकाया बिजली बिल माफ करने के नाम पर आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
शिकायत के बाद हरकत में आई एसीबी..
धनवार के एक बिजली उपभोक्ता ने एसीबी को शिकायत दी थी कि जूनियर इंजीनियर दुर्देश नंदन सहाय ने उसके बकाया बिजली बिल माफ करने के एवज में आठ हजार रुपये की मांग की है। शिकायत के बाद धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम सक्रिय हुई और बुधवार की शाम कार्रवाई को अंजाम दिया।
रंगे हाथों दबोचा गया आरोपी
एसीबी की टीम ने पहले शिकायतकर्ता के साथ संपर्क किया और साक्ष्य जुटाने के लिए पूरी रणनीति बनाई। इसके बाद जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत की राशि आरोपी इंजीनियर को सौंपी, टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के बाद धनबाद ले जाया गया आरोपी..
गिरफ्तारी के तुरंत बाद एसीबी की टीम आरोपी को धनबाद ले गई, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि आरोपी इंजीनियर के खिलाफ पहले भी रिश्वतखोरी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार है कि उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।