गिरिडीह, पचंबा: गिरिडीह के विधायक और वर्तमान में झारखंड सरकार में नगर विकास, आवास एवं पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मंत्री बनने के बाद पहली बार पचंबा के प्रसिद्ध बरतर काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य ने गिरिडीह जिले समेत पूरे झारखंड राज्य के सुख, शांति और समृद्धि के लिए मां काली से प्रार्थना की। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा,“मैंने विधायक रहते हुए क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए हैं और गिरिडीह की जनता ने मुझे जो समर्थन दिया, उसी की बदौलत आज मैं मंत्री बना हूं। मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और हरसंभव विकास कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह अपने कार्यों से जनता के विश्वास को बनाए रखेंगे।
गिरिडीह के लोगों में मंत्री बनने के बाद सुदिव्य कुमार सोनू के मंदिर दर्शन को लेकर काफी उत्साह और उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।