झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू से अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण एसोसिएशन (AISMJWA) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर पत्रकारों के हित में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा, प्रेस क्लब, आवास और अन्य सुविधाओं को लेकर 8 प्रमुख मांगें रखी गईं।
एसोसिएशन ने बताया कि देशभर में पत्रकार हित से जुड़े मुद्दों पर कई प्रेस क्लब और संगठनों द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून, बीमा और पेंशन जैसी योजनाओं को लागू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। झारखंड में भी पत्रकारों की समस्याओं और आवश्यकताओं को लेकर सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा है।
ज्ञापन में उठाई गई मुख्य मांगें:
1. राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
2. फर्जी पत्रकारों, न्यूज पोर्टल और चैनलों की जांच कर उन पर रोक लगाई जाए।
3. झारखंड के पत्रकारों को 25 लाख रुपये तक का सपरिवार बीमा दिया जाए।
4. जनसंपर्क विभाग की एक्रिडेशन सुविधा को सुलभ बनाया जाए ताकि अधिक पत्रकार लाभान्वित हो सकें।
5. राज्य के सभी जिलों में रांची, देवघर और धनबाद की तरह प्रेस क्लब का निर्माण किया जाए।
6. पत्रकार आयोग का गठन और पेंशन योजना लागू की जाए।
7. किसी भी पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी से ही कराई जाए।
8. नगर विकास विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए भूखंड आवंटित कर आवासीय कॉलोनी का निर्माण सभी जिलों में हो।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखंड के पत्रकारों को वर्तमान सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। राज्यपाल महोदय के अभिभाषण में भी पत्रकार हितों का जिक्र हुआ था। विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ने पत्रकारों के लिए इन मांगों का समर्थन किया है।
नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार पत्रकारों के हित में ठोस पहल करेगी। एसोसिएशन ने उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”
गिरिडीह: इंडियन पब्लिक स्कूल, नया धौड़ा, परातडीह में 22 जनवरी 2025 को एक भव्य साइंस…
गिरिडीह: सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोलड़ीहा द्वारा बराकर नदी के तट पर वनभोज सह मिलन…
गिरिडीह: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों श्रद्धालु आज गिरिडीह से प्रयागराज…
गिरिडीह के गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय के…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा की सीबीआई…
गिरिडीह:-आज माननीय मंत्री, जल संसाधन विभाग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता…