रक्तदान शिविर को लेकर प्रथम अस्तित्व फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Share This News

दिनांक 10 दिसंबर 2024, मंगलवार को पारसनाथ आईआईटी कॉलेज में प्रथम अस्तित्व फाउंडेशन के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीतू कुमारी और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 15 दिसंबर को होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी और आयोजन पर चर्चा करना था।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री एवं महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष संगीता सेठ उपस्थित रहीं। इसके अलावा, बैठक में जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी, सचिव श्वेता कुमारी, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ जी, श्री शिव पूजन ठाकुर, महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य पिंकी सिंह, नीतू शोला समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर संगीता सेठ ने कहा, “रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई धर्म नहीं। प्रथम अस्तित्व फाउंडेशन गरीबों के हित में सराहनीय कार्य कर रहा है। कई बार पैसे की कमी के कारण जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पाता, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है। यह संगठन ऐसे मरीजों के लिए जीवनदान का कार्य कर रहा है। सभी को इस पहल से जुड़कर अधिक से अधिक लाभान्वित होना चाहिए।”

बैठक में संगठन से प्रभावित होकर कई नए सदस्यों ने भी जुड़ने की घोषणा की। सभी उपस्थित सदस्यों ने 15 दिसंबर को होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया।

 

Related Post