धनवार में आक्रोश मार्च: दामोदर यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग

Share This News

धनवार: दामोदर यादव हत्याकांड को लेकर आज धनवार बाजार में न्यायप्रिय नागरिकों ने आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल से मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। नागरिकों ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, मृतक के आश्रित को नौकरी, 50 लाख रुपये का मुआवजा और विधवा पत्नी को मासिक पेंशन देने की मांग की।

ADVERTISEMENT

इस आक्रोश मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि गिरिडीह जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। अगर समय रहते पुलिस प्रशासन ने सक्रियता नहीं दिखाई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, “गिरिडीह में अमन-चैन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमें संगठित होकर आवाज उठानी होगी। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। पुलिस प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि अपराधियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले।”

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और न्याय दिलाने की अपील की गई।