माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं माननीय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्री अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/12/2024 (सोमवार) को 90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर, गिरिडीह से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता रैली का नेतृत्व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रभारी श्री मति सीमा कुमारी मिंज के द्वारा किया गया जिसमें सचिव महोदय के द्वारा बालश्रम, बाल विवाह, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। सचिव महोदय के द्वारा यह बताया गया कि यह कार्यक्रम 17/ 12 /2024 से 16/3 /2025 तक जिले के सभी प्रखंडों सभी पंचायत में पीएलवी, बालश्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री धनंजय कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।वही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार गौतम एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सचिव महोदया ने सभी मीडिया साथीयो से अपील की है कि इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक आम जनों तक पहुंचाएं ताकि लोगों को इसका लाभ दिया जा सके। इस कार्यक्रम मे लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सभी विद्वान अधिवक्तागण, सभी विद्वान मध्यस्थ, पीएलबी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार,शालिनी प्रिया ,सुनील कुमार तथा न्यायालय कर्मी राजेश कुमार, नवनीत कुमार दराद ,ताबिश जहूर उपस्थित रहे।