गावां थाना क्षेत्र के पसनोर पुल के समीप मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। एक गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए लगभग 50 मीटर तक घसीट दिया। इस हादसे में बाइक चालक और पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आईं।
घटना में बाइक चालक, 25 वर्षीय रंजीत पंडित (पिता सोना पंडित), निवासी भंडारी, तिसरी थाना क्षेत्र, का बायां पैर टूट गया। वहीं, बाइक के पीछे बैठे 29 वर्षीय बिपिन कुमार (पिता नरेश प्रसाद), निवासी नवादा, बिहार, के सिर में गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को गावां सीएचसी लाया गया। डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रंजीत पंडित को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है।