रविवार की दोपहर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे में बच्चे के नाना, नानी और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है।
गिरिडीह खरीदारी के लिए निकला था परिवार
जानकारी के मुताबिक, कुरहोबिंदो गांव निवासी मंसूर अंसारी अपनी पत्नी आसमा खातून, पुत्र मेराज अंसारी और आठ वर्षीय पोते शाहिद अंसारी के साथ स्कूटी पर गिरिडीह शहर कपड़े खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान पेसराटांड़ के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
स्कूटी सवार सड़क पर गिरा, मौके पर मौत
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कूटी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गई। हादसे में शाहिद अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मंसूर अंसारी, उनकी पत्नी और बेटे को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
कार पलटी, चालक फरार
टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित होकर दो-तीन बार पलटी मारते हुए सड़क किनारे खेत में जा गिरी। कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन चालक मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और क्षतिग्रस्त स्कूटी और कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।