WhatsApp Channel
Join Now
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा को लेकर पेपर लीक विवाद पर छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा था।
छात्रों के विरोध और असंतोष के बीच, जेएसएससी द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन (DV) की प्रक्रिया भी जारी थी। इसी बीच, आज झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की।
हाईकोर्ट में पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के परीक्षाफल के प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि जब तक कोर्ट की ओर से कोई आदेश नहीं दिया जाता, परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा।वहीं अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होगी।