गिरिडीह: दिल्ली पब्लिक स्कूल, गिरिडीह में शनिवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में भव्य क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांता क्लॉज बने एक छोटे बच्चे ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
कार्निवल में बच्चों और अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। इनमें भेलपुरी, बटाटापुरी, समोसा, केक, पेस्ट्री, झालमुड़ी, गोलगप्पा, स्नैक्स और चॉकलेट जैसे स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे। साथ ही, बॉल ग्लास, आर्चरी और अन्य मजेदार खेलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। झूले और खेल जोन बच्चों के लिए खास आकर्षण रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने पूरी मेहनत से तैयारी की। प्रधानाचार्या डॉ. सोनी तिवारी और उप-प्राचार्य श्री विकास सिन्हा के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री ऋषि सिंह सलूजा और डायरेक्टर श्री त्रिलोचन सिंह सलूजा ने मेला का अवलोकन किया और बच्चों व शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सोनी तिवारी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों और अभिभावकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।