गिरिडीह पुराने बिजली बिल माफी को लेकर भाकपा माले के नेता राजेश सिन्हा का आंदोलन तेज हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 17 दिसंबर तक कंज्यूमर के बिजली बिल माफ नहीं हुए, तो 24 दिसंबर को सभी आवेदन बिजली विभाग से वापस लेकर कार्यालय के सामने फाड़े या जलाए जाएंगे।
राजेश सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग ने पुराने बिजली बिल माफ करने का संदेश दिया था, लेकिन प्रक्रिया में देरी और अस्पष्टता के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। अब तक करीब 250 उपभोक्ताओं ने आवेदन दिए हैं, जिनमें से कुछ का बिल माफ भी हुआ है। हालांकि, बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं।
17 दिसंबर को माले नेताओं की मौजूदगी
सिन्हा ने बताया कि 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक माले के नेता डांडेडीह स्थित बिजली कार्यालय में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह अधिकारियों से समाधान की मांग करेंगे। यदि इस बैठक के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो 24 दिसंबर को विरोध स्वरूप आवेदन जलाने का निर्णय लिया जाएगा।
बिल भुगतान में गड़बड़ी का आरोप
राजेश सिन्हा ने छह महीने तक बिजली बिल काटने में देरी और फिर एकमुश्त बड़ा बिल थमाने को लेकर भी विभाग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारी रांची से माफी की प्रक्रिया होने की बात कहकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं। लेकिन उपभोक्ता रांची नहीं जा सकते। उन्होंने विभाग से तुरंत मामले को सुलझाने की अपील की है।
विरोध में जुटेंगे सैकड़ों उपभोक्ता
राजेश सिन्हा ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने झूठे वादे करना बंद नहीं किया और माफी प्रक्रिया पूरी नहीं की, तो सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आवेदन देने वालों में चुन्नू, सोनू, नौशाद, मजहर, एकराम, दीपक और पंकज सहित अन्य उपभोक्ता मौजूद थे।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।