Giridih

पुराने बिजली बिल माफी की मांग तेज, 24 दिसंबर को विरोध में फूंके जाएंगे आवेदन: राजेश सिन्हा

Share This News

गिरिडीह पुराने बिजली बिल माफी को लेकर भाकपा माले के नेता राजेश सिन्हा का आंदोलन तेज हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 17 दिसंबर तक कंज्यूमर के बिजली बिल माफ नहीं हुए, तो 24 दिसंबर को सभी आवेदन बिजली विभाग से वापस लेकर कार्यालय के सामने फाड़े या जलाए जाएंगे।

राजेश सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग ने पुराने बिजली बिल माफ करने का संदेश दिया था, लेकिन प्रक्रिया में देरी और अस्पष्टता के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। अब तक करीब 250 उपभोक्ताओं ने आवेदन दिए हैं, जिनमें से कुछ का बिल माफ भी हुआ है। हालांकि, बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं।

17 दिसंबर को माले नेताओं की मौजूदगी

सिन्हा ने बताया कि 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक माले के नेता डांडेडीह स्थित बिजली कार्यालय में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह अधिकारियों से समाधान की मांग करेंगे। यदि इस बैठक के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो 24 दिसंबर को विरोध स्वरूप आवेदन जलाने का निर्णय लिया जाएगा।

बिल भुगतान में गड़बड़ी का आरोप

राजेश सिन्हा ने छह महीने तक बिजली बिल काटने में देरी और फिर एकमुश्त बड़ा बिल थमाने को लेकर भी विभाग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारी रांची से माफी की प्रक्रिया होने की बात कहकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं। लेकिन उपभोक्ता रांची नहीं जा सकते। उन्होंने विभाग से तुरंत मामले को सुलझाने की अपील की है।

विरोध में जुटेंगे सैकड़ों उपभोक्ता

राजेश सिन्हा ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने झूठे वादे करना बंद नहीं किया और माफी प्रक्रिया पूरी नहीं की, तो सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आवेदन देने वालों में चुन्नू, सोनू, नौशाद, मजहर, एकराम, दीपक और पंकज सहित अन्य उपभोक्ता मौजूद थे।

 

Recent Posts

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल को आज मिलेंगे नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

रांची:  राज्य के बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के इन्तजार अब खत्म होने वाले हैं।झारखंड…

7 hours ago

गिरिडीह में वन विभाग की जमीन पर अवैध फैक्ट्रियों की शिकायत, माले के नेतृत्व में डीएफओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

गिरिडीह: औद्योगिक क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से फैक्ट्रियां बनाए जाने…

22 hours ago

गिरिडीह झंडा मैदान में किसानों का धरना, अंचल अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप

गिरिडीह: झारखंड उच्च न्यायालय और अपर समाहर्ता गिरिडीह के आदेश के अनुपालन की मांग को…

22 hours ago

आर.के. महिला कॉलेज बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नम आंखों से मां सरस्वती को दी विदाई

गिरिडीह: शहर के आर.के. महिला कॉलेज के छात्राओं ने मंगलवार को मां सरस्वती की प्रतिमा…

24 hours ago

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति जल्द, परीक्षा तिथि पर संशय…

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष डॉ. अनिल महतो और उपाध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह…

1 day ago

ढाब गांव में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में नकली शराब जब्त

गिरिडीह: उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हीरोडीह थाना क्षेत्र के ढाब…

2 days ago