झारखंड के बोकारो में रविवार को डुमरी विधायक और JLKM अध्यक्ष जयराम महतो एक समीक्षा बैठक के दौरान हुए हादसे में घायल हो गए। घटना जैनामोड़ के बाबा तिलका मांझी चौक पर उस समय हुई जब विधायक अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे। समर्थकों द्वारा आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा जयराम महतो के समीप फट गया, जिससे उनके बाल झुलस गए और सिर पर हल्की चोटें आईं।
समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने आए थे जयराम महतो
जयराम महतो 1 दिसंबर को बोकारो के जैनामोड़ की प्रजापति धर्मशाला में बेरमो विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। बाबा तिलका मांझी चौक पर माल्यार्पण के बाद समर्थकों ने स्वागत में आतिशबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान एक पटाखा विधायक के पास फट गया, जिससे वे असहज हो गए और चोटिल हो गए।
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल
पटाखा फटने के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। समर्थकों ने तुरंत जयराम महतो को सुरक्षा घेरे में लिया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची भेजा गया।
स्थानीय नेताओं से ली जानकारी
चोट के कारण जयराम महतो समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष रघु महतो और उत्पल महतो को बैठक की जानकारी साझा करने का निर्देश दिया। दोनों नेताओं ने बताया कि विधायक की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची ले जाया गया।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।