गिरिडीह: पचंबा थाना इलाके में गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 2 करोड़ का सामान जलकर राख

Share This News

 

गिरिडीह: गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के बोडो हवाई अड्डा रोड स्थित झुमराज इंटरप्राइजेस और बाबा धाम प्लाईवुड के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि एक के बाद एक तीन गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान करीब 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग 2 करोड़ रुपये का प्लाईवुड और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था।

घटना की जानकारी मजदूरों ने दी:

मंगलवार की देर रात जब कुछ मजदूर गोदाम में सो रहे थे, तभी उन्होंने गोदाम से धुंआ उठते देखा। तुरंत उन्होंने इस घटना की जानकारी गोदाम मालिक को दी, जिसके बाद पचंबा थाना प्रभारी और अग्नि शमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। आग ने रातों-रात पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था।

आग पर काबू पाने में देर:

आग पर काबू पाने के प्रयासों के बावजूद, जलते हुए गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने सुबह तक 16 गाड़ियों के माध्यम से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गोदाम पूरी तरह से जल चुके थे।

आग से हुए नुकसान का आकलन:

गोदाम मालिक ने बताया कि आग में लगभग 2 करोड़ रुपये का प्लाईवुड और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। आग के कारण नुकसान की जानकारी अभी तक पूरी तरह से नहीं मिल पाई है, लेकिन यह घटना काफी बड़ी है।

जांच की प्रक्रिया शुरू:

पचंबा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

Related Post