गिरिडीह जिले के आकांक्षी प्रखंड जमुआ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र के माननीय विधायक, प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीओ और सीडीपीओ समेत नीति आयोग के ब्लॉक फेलो श्री रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना था। शिविर के दौरान 175 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य मूल्यांकन किया गया और उन्हें जरूरी चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा और सामाजिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया गया। इसके अलावा स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका संवर्धन के प्रयासों को भी बल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना है।
शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से न केवल स्वास्थ्य परिणामों में सुधार होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन जमुआ के अलावा अन्य प्रखंडों में भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।