गिरिडीह: NSUI ने +2 उच्च विद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर DEO को सौंपा आवेदन

Share This News

गिरिडीह में NSUI के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी आयुष सिन्हा ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) से मुलाकात कर +2 उच्च विद्यालय में छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। आवेदन में उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों को वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने से रोका जा रहा है। स्कूल प्रशासन इसकी वजह छात्रों की उपस्थिति को बता रहा है, जबकि छात्रों ने बताया की इसके पीछे की असली समस्या खुद विद्यालय प्रशासन की लापरवाही है।

छात्र नेता विनीत भास्कर ने बताया कि विद्यालय में न तो सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध हैं और न ही पर्याप्त बैठने की व्यवस्था। 50 छात्रों के बैठने की जगह में 500 छात्रों को बैठने को कहा जाता है, जिससे पढ़ाई बाधित होती है। इसी अव्यवस्था के कारण छात्र नियमित रूप से स्कूल नहीं आ पाते।

कुछ छात्रों ने अपनी समस्याएं साझा करते हुए बताया कि कई छात्र गरीब परिवारों से आते हैं और उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करना पड़ता है, जिस वजह से उनकी उपस्थिति कम हो जाती है। वहीं, कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं उनके साथ-साथ उनके परिजनों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं।

आवेदन के माध्यम से NSUI ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है कि छात्रों को वार्षिक परीक्षा का फॉर्म भरने की अनुमति दी जाए और विद्यालय में शिक्षकों व सुविधाओं की कमी को दूर किया जाए। मौके पर जानू सिंह, गौरव सिंह, कुणाल, कशिश, सानिया, तानिया सहित कई छात्र उपस्थित थे।

Related Post