गिरिडीह: पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने में हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए डाक विभाग ने नई सुविधा शुरू की है। अब पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप में आधार कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक और चेहरे के प्रमाणीकरण द्वारा प्राप्त कर सकेंगे। यह सेवा जिले के प्रधान डाकघर और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध होगी।
डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा पेंशनधारकों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनधारी भी अपने नजदीकी शाखा डाकघर से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए पेंशनर को केवल ₹70 का शुल्क अदा करना होगा।
संगम ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने बैंकिंग सेवाओं को सरल और सुलभ बनाया है। इसके माध्यम से पेंशनर्स न केवल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि आधार के जरिए किसी भी बैंक से राशि भी निकाल सकेंगे।