गिरिडीह: जिले में अवैध माइंस और खनन गतिविधियों को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिले के कई प्रखंडों, विशेष रूप से तीसरी, गांवा, देवरी और धनवार क्षेत्रों में, अवैध रूप से पत्थर खनन किया जा रहा है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
धनंजय सिंह ने बताया कि यह जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन क्षेत्रों से लौटने के बाद दी है। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में जिला खनन पदाधिकारी की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सिंह ने दूरभाष के माध्यम से खनन पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन लगातार आउट ऑफ रेंज मिला।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पार्टी का एक शिष्टमंडल जिले के उपायुक्त और खान सचिव से मुलाकात करेगा। इस दौरान जिले में चल रहे अवैध खनन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।