गिरिडीह: बिजली विभाग की उदासीनता को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में आवेदन दिए गए, लेकिन विभागीय अफसरों ने इन आवेदनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
जनता का कहना है कि माले के नेतृत्व में लगभग साढ़े तीन सौ आवेदन विभाग को सौंपे गए थे, जिनमें से कुछ का समाधान किया गया, लेकिन लगभग ढाई सौ आवेदन अब भी लंबित हैं। वहीं, हजारों अन्य लोग बिजली बिल और अन्य समस्याओं को लेकर परेशान हैं।
इस मुद्दे पर माले नेताओं ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “जब राज्य सरकार की योजनाएं जनता के लिए बनी हैं, तो क्या सरकार ने खुद इन योजनाओं को लागू करने से मना कर दिया है? फिर विभाग जनता के साथ ऐसा उपेक्षापूर्ण रवैया क्यों अपना रहा है?”
गिरिडीह की जनता अब आंदोलन की तैयारी में है। माले नेताओं का कहना है कि गरीब, मेहनतकश और सीधे-साधे लोगों को अपने हक के लिए जागरूक और संगठित होना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर विभाग ने जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।