गिरिडीह जिले की पचंबा पुलिस पर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित युवक प्रेम कुमार पासवान, जो करहरबारी का निवासी है, को चोरी के शक में पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे पहले सदर अस्पताल और फिर रांची के रिम्स रेफर करना पड़ा।
परिवार का आरोप: पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई
प्रेम कुमार की बहन संध्या देवी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके भाई को थाने में बेरहमी से पीटा गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम कुछ पुलिसकर्मी घर पहुंचे और प्रेम को गाड़ी चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाने ले गए। जब वे भाई की स्थिति जानने थाने पहुंचीं, तो देखा कि पुलिसकर्मी उनके भाई की पिटाई कर रहे थे। विरोध करने पर संध्या देवी के साथ भी महिला पुलिसकर्मियों ने मारपीट की।
पुलिस का दावा: मिरगी का दौरा हुआ था
पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रेम कुमार को मिर्गी का दौरा पड़ा था, जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।
युवक की हालत गंभीर, जांच की मांग
सदर अस्पताल में प्रेम कुमार की हालत और बिगड़ने पर उसे रांची रेफर किया गया। वहीं, परिवार वालों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में कार्रवाई और सच्चाई का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…