गिरिडीह: नए साल के आगमन को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों उसरी वाटरफॉल और खंडोली का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और पुलिस बल मौजूद रहे। एसपी ने वाटरफॉल के हर लोकेशन का जायजा लिया और वहां पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक सैलानियों के वाहनों को वाटरफॉल के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में वाहनों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
डेंजर जोन चिन्हित और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
एसपी ने झरने के समीप डेंजर जोन को चिन्हित कर वहां “डेंजर जोन” लिखने का निर्देश दिया। उन्होंने महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और पिकनिक स्पॉट पर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया। एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
खंडोली में भी सख्त निर्देश
खंडोली निरीक्षण के दौरान एसपी ने बेंगाबाद थाना पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब पीने वाले लोगों को पहले समझाएं, लेकिन अगर वे नहीं मानते हैं तो तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
एसपी ने पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानियों से भी अपील की कि वे नियमों का पालन करें और नए साल का जश्न शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं।