गिरिडीह नगर भवन में आयोजित हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, डीआईजी ने सुनीं समस्याएं…

Share This News

गिरिडीह:– आज गिरिडीह पुलिस के द्वारा नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग जोन के डीआईजी सुनील भाष्कर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डीआईजी सुनील भाष्कर, एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, अंचलाधिकारी मोहम्मद असलम और अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।

जन समस्याओं पर हुई चर्चा

कार्यक्रम में डीआईजी ने झारखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद गिरिडीह शहरी क्षेत्र, मुफस्सिल और अन्य थाना क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर आए लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें रखीं। सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी थीं। इसके अलावा, कई लोगों ने थानों में उनकी शिकायतें न सुने जाने की समस्याएं भी उठाईं।

डीआईजी ने दिए सख्त निर्देश

डीआईजी सुनील भाष्कर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि थानों में आने वाले हर व्यक्ति की बात को ध्यानपूर्वक सुना जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

कार्यक्रम के दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। डीआईजी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का कर्तव्य है कि वह जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देकर हल करे। उन्होंने थानों में जनता के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

उपस्थित अधिकारी

कार्यक्रम में एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, अंचलाधिकारी मोहम्मद असलम के साथ कई पुलिस अधिकारी और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और अपनी समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रशासन की सक्रियता की सराहना की।

Related Post