Giridih

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर सेमिनार का आयोजन

Share This News

गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।

अपना विचार व्यक्त करते प्रशिक्षु..

सेमिनार में “वन नेशन, वन इलेक्शन” के संभावित लाभ और चुनौतियों पर चर्चा हुई। प्रशिक्षुओं ने इस नीति के पक्ष में कहा कि इससे चुनाव खर्च में कमी आएगी, राजनीतिक स्थिरता स्थापित होगी, और विकास कार्यों में तेजी आएगी। दूसरी ओर, कुछ प्रशिक्षुओं ने इसके नुकसान की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि इससे स्थानीय मुद्दों की अनदेखी हो सकती है, संवैधानिक जटिलताएं बढ़ सकती हैं, और आपातकालीन स्थितियों का प्रबंधन कठिन हो सकता है।

संस्थान के महा निर्देशक सह अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” एक दूरदर्शी विचार है, लेकिन इसे लागू करने से पहले सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श और राजनीतिक सहमति की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.संजीव कुमार सिंह ने अपना सकारात्मक पक्ष रखते हुए कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” से चुनावी खर्चों में कमी, विकास कार्यों में बाधा खत्म, प्रशासनिक स्थिरता सुनिश्चित होगी, और मतदाताओं की भागीदारी बढ़ेगी।

महाविद्यालय के प्रचार्या डॉ.अनुज कुमार ने सकारात्मक पक्ष रखा..

महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. अनुज कुमार ने इस नीति के समर्थन में अपनी राय रखते हुए कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” से देश में संसाधनों की बचत होगी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया अधिक प्रभावी होगी। प्रो. कौशल राज ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस पहल से राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ,शिक्षकेतरऔर प्रशिक्षुओं…

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी भाग लिया। सेमिनार में डॉ. ओम प्रकाश राय, डॉ. शमा परवीन, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधार डॉ.संजीव कुमार सिंह , प्रो.राजकिशोर प्रसाद समेत अन्य ने अपने विचार रखे। 

प्रशिक्षणार्थियों में दीपेंद्र कुमार दास,अनिल कुमार दास,संजय पंडित,शंकर हंसदा, चंदन झारखंडी, गुड़िया टुडू, यदि प्रशिक्षुओं ने अपना विचार वक्त किया।

वहीं शिक्षकेतर कर्मचारियों में राजेश कुमार, प्रियेश कुमार, पूजा, मिकल और उदय ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Recent Posts

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल को आज मिलेंगे नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

रांची:  राज्य के बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के इन्तजार अब खत्म होने वाले हैं।झारखंड…

5 hours ago

गिरिडीह में वन विभाग की जमीन पर अवैध फैक्ट्रियों की शिकायत, माले के नेतृत्व में डीएफओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

गिरिडीह: औद्योगिक क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से फैक्ट्रियां बनाए जाने…

20 hours ago

गिरिडीह झंडा मैदान में किसानों का धरना, अंचल अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप

गिरिडीह: झारखंड उच्च न्यायालय और अपर समाहर्ता गिरिडीह के आदेश के अनुपालन की मांग को…

20 hours ago

आर.के. महिला कॉलेज बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नम आंखों से मां सरस्वती को दी विदाई

गिरिडीह: शहर के आर.के. महिला कॉलेज के छात्राओं ने मंगलवार को मां सरस्वती की प्रतिमा…

22 hours ago

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति जल्द, परीक्षा तिथि पर संशय…

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष डॉ. अनिल महतो और उपाध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह…

1 day ago

ढाब गांव में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में नकली शराब जब्त

गिरिडीह: उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हीरोडीह थाना क्षेत्र के ढाब…

2 days ago