Education

JAC Board Exam 2025: झारखंड में कब होगी आठवीं से लेकर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, कब तक भरे जाएंगे फॉर्म?

Share This News

 

रांची – झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार कक्षा आठवीं, नौवीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। वहीं, मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है। इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम इस माह जारी किया जा सकता है।

कक्षा आठवीं, नौवीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र पूरी तरह बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षाएं ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएंगी, जहां हर प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में भी 2024 के पैटर्न को ही अपनाया जाएगा। इनमें 30 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जबकि अन्य प्रश्न भी उसी स्वरूप में तैयार किए जाएंगे। जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी, उन्हें छोड़कर बाकी विषयों में 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। यह मूल्यांकन संबंधित स्कूल और कॉलेज स्तर पर किया जाएगा।

इस बार सभी परीक्षाओं के फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पहले से तय की गई है। मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म 30 नवंबर से भरे जा रहे हैं। परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 14 दिसंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर तय की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इन फॉर्मों का सत्यापन 17 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क और 23 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ किया जाएगा।

इंटरमीडिएट परीक्षा के फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया तीन दिसंबर से शुरू होगी। बिना विलंब शुल्क के ये फॉर्म 17 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 24 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी इन्हें 19 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 27 दिसंबर तक सत्यापित करेंगे।

वहीं, 11वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी जारी है। बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 21 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं। इसके साथ ही 2026 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीयन फॉर्म भी भरे जा रहे हैं। जिन छात्रों का पंजीयन तीन साल पहले खत्म हो चुका है, उन्हें फिर से पंजीयन कराना होगा।

कक्षा नौवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए भी फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 14 दिसंबर तक जमा होंगे, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 21 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह, कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की गई है।

इस बार बोर्ड ने परीक्षाओं के आयोजन में समयबद्धता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया है। सभी स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर फॉर्म जमा कराएं और विद्यार्थियों को परीक्षा की प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराएं। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करें और विलंब शुल्क से बचें। साथ ही, प्रश्नों के स्वरूप और आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से किए जा रहे इन प्रयासों से परीक्षा प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाने की कोशिश की जा रही है। अब यह विद्यार्थियों और स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे समय पर सभी औपचारिकताएं पूरी करें और आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार रहें।

Recent Posts

JAC ने जारी किया झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा  का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) और 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा 2025 के…

2 hours ago

गिरिडीह में चौकीदार भर्ती प्रक्रिया में देरी से अभ्यर्थियों में आक्रोश, उपायुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना

गिरिडीह: जिले में चौकीदार भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक देरी को लेकर अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश…

3 hours ago

खोरीमहुआ चौक पर हादसों का सिलसिला जारी, डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक…

गिरिडीह: जिले के खोरीमहुआ चौक पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने स्थानीय लोगों की चिंता…

3 hours ago

गिरिडीह: रसोई में फंदे से लटकता मिला व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल…

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह स्थित मवेशी अस्पताल के पीछे बसे शांति नगर में…

7 hours ago

गिरिडीह में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट सफलतापूर्वक सम्पन्न

गिरिडीह: मारवाड़ी युवा मंच, गिरिडीह शाखा द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन बिजॉय इंस्टिट्यूट में…

9 hours ago

मैट्रिक-इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड आज से होंगे डाउनलोड, 11 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी…

9 hours ago