गिरिडीह, जमुआ:
गिरिडीह जिला के खरगडीहा स्थित प्रसिद्ध लंगटा बाबा मेला की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की एक अहम बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई।
बैठक का आयोजन लंगटा बाबा समाधि स्थल पर खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में किया गया। इसमें खोरीमहुआ अनुमंडल के डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, जमुआ अंचल के पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो, बीडीओ अमल जी, सीओ संजय पांडेय, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान एसडीएम अनिमेष रंजन और डीएसपी राजेंद्र प्रसाद ने मेले की व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने समिति के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों से मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। मुख्य बिंदुओं में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन, वाहनों के परिचालन के लिए बैरिकेडिंग, और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की बात कही गई।
13 जनवरी से शुरू होगा मेला
हर वर्ष की तरह इस बार भी लंगटा बाबा का समाधि पर्व 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा। इस दौरान चादरपोशी, भंडारा, महालंगर, और 15 जनवरी को साधु-संतों के बीच चादर वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा की समाधि पर चादरपोशी करेंगे।
सामूहिक सहयोग से सफल आयोजन की उम्मीद
लंगटा बाबा मेला को सफल बनाने में प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, और ग्रामीणों की अहम भूमिका होगी। समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव साझा किए, जिन्हें प्रशासन ने सकारात्मक दृष्टिकोण से स्वीकार किया।
प्रशासन ने विश्वास जताया है कि इस वर्ष का आयोजन भी शांतिपूर्ण और सफल रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएंगी।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
भारत के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा सुधार होने जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री…
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी 'मंइया सम्मान योजना' में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। यह…
गिरिडीह:-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर गिरिडीह जिले में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया…
देवघर स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर श्रद्धालुओं से…
झारखंड के ग्रामीण और शहरी इलाकों की महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई…
कल्याणडीह से नेताजी चौक तक फोर लेन रोड निर्माण कार्य के दौरान बिजली के पोल…