गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रखंड मंत्री विपिन राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लंगटा बाबा विश्वविद्यालय के प्राचार्य कमल नयन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई।
इस दौरान छात्र नेता विपिन राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है, और प्रवेश द्वार पर कैमरा लगाना आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इस मांग को पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कई अन्य छात्र नेता भी उपस्थित रहे। उन्होंने एक सुर में विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की अपील की, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”