धनबाद: चर्चित यूट्यूबर और झारखंड के धनबाद जिले के निवासी मनोज डे की फॉर्च्यूनर गाड़ी का तिसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ के पास एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में उनकी गाड़ी ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मनोज डे नहीं थे गाड़ी में मौजूद:
घटना के समय मनोज डे खुद गाड़ी में मौजूद नहीं थे। हादसे के वक्त गाड़ी कोई अन्य व्यक्ति चला रहा था, जिसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, तस्वीरों से साफ पता चलता है कि टक्कर के चलते फॉर्च्यूनर गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।
यूट्यूब की दुनिया में चर्चित नाम
मनोज डे यूट्यूब की दुनिया में एक जाना-माना चेहरा हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं और वह तकनीकी और प्रेरणात्मक विषयों पर वीडियो बनाकर देशभर में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में योग गुरु रामदेव बाबा ने उन्हें अपने आश्रम में बुलाकर सम्मानित किया था।