गिरिडीह जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज सूर्य मंदिर के पास एक सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक चार वर्षीय मासूम भी शामिल है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, और आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
यह दर्दनाक हादसा मंडरो गांव में शुरू हुआ, जहां तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव निवासी शाहबाज अंसारी का चार वर्षीय बेटा ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन इसी प्रयास में उसने रास्ते में तीन और लोगों को कुचल दिया।
देवरी थाना क्षेत्र में ट्रक ने दो और लोगों को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद, मिर्जागंज के समीप सूर्य मंदिर के पास ट्रक ने एक और व्यक्ति को कुचल दिया। इन सभी घटनाओं में चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने घटनास्थल पर इकट्ठा होकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक अपनी जान बचाकर घटनास्थल से भागने में सफल रहा। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।
बिहार पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय…
अक्सर लोग रात में सोने से पहले कुछ न कुछ खाने की आदत डाल लेते…
गढ़वा: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने…
गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र में हुए उमेश दास हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर…
पलामू: झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़…
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में मंगलवार को बी.एड और डी.एल.एड प्रशिक्षणार्थियों ने शिक्षकों के…