गिरिडीह: जिले में साइबर अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए गिरिडीह पुलिस का अभियान लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है। पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव में की गई, जहां पुलिस ने प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की और तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपियों में अदालत अंसारी, समीर अंसारी उर्फ इसाक अंसारी और समसुद अंसारी शामिल हैं। इन तीनों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन और पांच सिमकार्ड बरामद किए हैं। गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इन अपराधियों का गिरोह गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने और एयरटेल पेमेंट बैंक का अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने का काम करता था।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने अपराधों का खुलासा किया। इस अभियान में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी विजय कुमार, पुनित कुमार गौतम, गुंजन कुमार, गजेन्द्र कुमार, सोनु कुमार, नाग और मो. फिरोज आलम जैसे पुलिसकर्मी शामिल थे।