जमुआ: धरमपुर पंचायत में जौहर झारखंड संकल्प पदयात्रा शुरू, शहादत दिवस की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता….

16 जनवरी को बगोदर में संकल्प यात्रा तथा बगोदर के कद्दावर नेता ,गरीबों के जननायक के शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं,जिसको लेकर जमुआ लोकल कमेटी तैयारियों में जुट गई हैं..

Abhimanyu Kumar
3 Min Read
धन संग्रह तथा जनसंपर्क करते माले के धरमपुर लोकल कमेटी...
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

मुआ प्रखंड के धरमपुर पंचायत के धरमपुर गांव में रविवार भाकपा माले धर्मपुर लोकल कमिटी द्वारा जौहर झारखंड संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य 16 जनवरी को कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित संकल्प सभा के लिए समर्थन जुटाना और किसान, मजदूर, व नौजवानों के मुद्दों पर आवाज बुलंद करना है।

पदयात्रा में जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड रीतलाल प्रसाद, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला कमिटी सदस्य धर्मेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रखंड कमिटी सदस्य संजय वर्मा, मदनलाल महतो, सुरेश महतो, महेंद्र कर्मा और विक्रम कुमार वर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

धरमपुर लोकल कमेटी की ओर से धन संग्रह और जनसंपर्क अभियान करते माले के सदस्य…

धन संग्रह और जनसंपर्क अभियान

इससे पहले धरमपुर गांव में जौहर संकल्प यात्रा और शहादत दिवस की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर धन संग्रह किया और ग्रामीणों से 16 जनवरी को बगोदर में आयोजित संकल्प सभा में शामिल होने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ता लाल झंडा थामे और “महेंद्र सिंह जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए पूरे गांव में घूमे।

कार्यक्रम की तैयारियों पर जोर

बैठक और पदयात्रा के दौरान जला अस्थियां कमेटी के सदस्य रीतलाल वर्मा, किसान महासभा के जिला कमिटी सदस्य धर्मेंद्र वर्मा, प्रखंड कमिटी सदस्य संजय वर्मा और भाकपा माले के ब्रांच सचिव मदनलाल महतो समेत कई प्रमुख लोगों ने 16 जनवरी के आयोजन को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की।

 

जिला कमेटी सदस्य रीतलाल वर्मा बताया कि महेंद्र सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर किसान, मजदूर और नौजवानों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूत करने के लिए आवाज उठाई जाएगी। शहादत दिवस पर आयोजित संकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा।

जनता का समर्थन जुटाने में का प्रयास

पदयात्रा में शामिल माले के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महेंद्र सिंह का बलिदान एक प्रेरणा है, जिसे जन-जन तक पहुंचाना भाकपा माले का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे और समाज की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान की मांग करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page