इंडियन पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन

Share This News

गिरिडीह: इंडियन पब्लिक स्कूल, नया धौड़ा, परातडीह में 22 जनवरी 2025 को एक भव्य साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार यादव जी थे। इस एग्जीबिशन में छात्रों द्वारा कुल 16 मॉडल प्रस्तुत किए गए, जो सभी उपस्थित लोगों को प्रभावित करने में सफल रहे।

कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षकों के निर्देशन में किया गया। इसमें मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक मो शहनवाज़, प्राचार्य श्री परमेश्वर कुमार, उप-प्राचार्या सना हुसैन, मिस्टर सोमनाथ मुखर्जी,शिक्षिका स्नेहा ठाकुर, अंजली जसवाल,अमरीन निशा, नासीफा, गुलशन अरा, रजिया बानो, सादिया रहमत, और अन्य शिक्षकों की मेहनत से यह आयोजन सफल बना।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें। जिसमें विद्यालय की तरफ से सभी को आमंत्रित किया गया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

Related Post