Giridih

सिद्धू कान्हू क्रिकेट प्रतियोगिता: 12 जनवरी से गिरिडीह में होगा क्रिकेट का महासंग्राम

Share This News

गिरिडीह: खेल प्रेमियों के लिए बड़ी ख़बर है। सिद्धू कान्हू क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 आगामी 12 जनवरी 2025 से यज्ञशाला मैदान, मोहनपुर (टुंडी रोड) में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में टेनिस बॉल से मैच खेले जाएंगे, और यह टूर्नामेंट गिरिडीह जिले में क्रिकेट के प्रति उत्साह को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेगा।

प्रमुख विशेषताएं:

पहला पुरस्कार: ₹25,000

दूसरा पुरस्कार: ₹15,000

एंट्री फीस: ₹2,100 प्रति टीम

नियम और शर्तें:

1. खिलाड़ियों को मैच के दौरान ड्रेस और जूते पहनना अनिवार्य है।

2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियम लागू होंगे (LBW छोड़कर)।

3. चोट या किसी घटना की जिम्मेदारी आयोजन समिति की नहीं होगी।

4. निर्धारित समय से 30 मिनट देरी होने पर वॉकओवर दिया जाएगा।

5. सभी विवादों का निर्णय आयोजन समिति करेगी।

6. हर टीम में पंचायत क्षेत्र से कम से कम 7 खिलाड़ी रखना अनिवार्य है।

7. स्कूल या कोचिंग संस्थाओं से हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाड़ी संबंधित संस्था के ही होने चाहिए।

8. आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

ADVERTISEMENT

संपर्क के लिए:

अध्यक्ष: अवधेश कुमार वर्मा (8709474212)

सचिव: शंभू नाथ (9507407876)

कोषाध्यक्ष: नंदलाल राणा (9939934624)

प्रतियोगिता का स्थान:

यज्ञशाला मैदान, मोहनपुर, टुंडी रोड, गिरिडीह।

विशेष अपील:

आयोजन समिति ने सभी टीमों से समय पर पंजीकरण कराने की अपील की है। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल के प्रति जुनून बढ़ाने का बड़ा अवसर साबित होगी।

 

Recent Posts

गादी गांव की महिला ने मारपीट और लूटपाट के मामले में प्रशासन से की कार्रवाई की मांग…..

बेंगाबाद प्रखंड के गादी गांव निवासी प्रमीला देवी ने सोमवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर मारपीट…

13 hours ago

Assault on workers: महाराष्ट्र में झारखंड के मजदूरों पर हमला, एक की मौत की आशंका, डुमरी विधायक ने उठाई आवाज

महाराष्ट्र में झारखंड से गए प्रवासी मजदूरों के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है।…

14 hours ago

अब अविवाहित जोड़ों को OYO में नहीं मिलेगा कमरा, कंपनी ने जारी की नई गाइडलाइन

नई दिल्ली: नए साल 2025 की शुरुआत के साथ, ओयो (OYO) ने अपने नियमों में…

2 days ago

SBI में बिना परीक्षा के नौकरी का सुनहरा मौका, सिर्फ इंटरव्यू से होगा चयन, सैलरी शानदार

बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनने की चाह रखने वाले छात्रों के स्टेट बैंक ऑफ…

2 days ago