VBU में परीक्षा शुल्क वृद्धि के खिलाफ ABVP का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

Share This News

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) द्वारा परीक्षा शुल्क समेत विभिन्न प्रमाणपत्रों के शुल्क में की गई वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दो दिनों के भीतर शुल्क वृद्धि वापस लेने की चेतावनी दी है, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ABVP गिरिडीह जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने बताया कि ज्ञापांक संख्या विभावि/प.539/394/2025 के अनुसार, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.एड. परीक्षाओं के अलावा माइग्रेशन, प्रोविजनल, पंजीयन और मूल प्रमाण पत्रों के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने इस फैसले को छात्रों पर आर्थिक बोझ डालने वाला कदम बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की निंदा की।

 “आठ लाख की काजू और बयालीस लाख के भ्रष्टाचार का बोझ छात्रों पर डालने की साजिश”

ABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बढ़ोतरी अनावश्यक है और भ्रष्टाचार को ढकने के लिए छात्रों से पैसा वसूला जा रहा है। उज्जवल तिवारी ने कहा, “लगता है कि आठ लाख की काजू और बयालीस लाख के भ्रष्टाचार की भरपाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से पैसा वसूलने की फिराक में है, जिसे ABVP किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।”

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर दो दिनों के भीतर निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

छात्र संगठन के इस विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब यह देखना होगा कि क्या प्रशासन इस विरोध को संज्ञान में लेते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करता है या नहीं।