गिरिडीह: राज्यभर के अधिवक्ताओं के लिए शुरू की गई ग्रुप जीवन बीमा योजना के कार्य में तेजी लाई जा रही है। गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत ने बुधवार को राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन से मुलाकात कर इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि महाधिवक्ता ने योजना की गति तेज करने का निर्देश दिया है।
चुन्नू कांत ने कहा कि यह योजना अधिवक्ताओं के लिए अत्यंत लाभकारी है, क्योंकि भारी संख्या में अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती। ऐसे में किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के समय यह बीमा सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है।
उन्होंने बताया कि गिरिडीह में पहले बीमा फॉर्म कम उपलब्ध थे, लेकिन महाधिवक्ता कार्यालय से अब पर्याप्त संख्या में फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि जो लोग अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे एक सप्ताह के भीतर यानी 12 फरवरी तक अपना फॉर्म भर दें। इसके बाद सभी फॉर्म को राज्य मुख्यालय में जमा किया जाएगा, जिससे अधिवक्ताओं को जल्द से जल्द बीमा कार्ड मिल सके।
इसके साथ ही गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ की ओर से चुन्नू कांत ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए राज्य सरकार का आभार जताया।