गिरिडीह: महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को गिरिडीह के विभिन्न शिवालयों से भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई। कालिका कुंज कॉलोनी, सिरसिया, न्यू पुलिस लाइन, अरघाघाट, बरहमसिया सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की बारात में शामिल होकर भक्ति में झूमते हुए हर-हर महादेव के जयघोष किए।
बारात में देवी-देवताओं के साथ भूत-पिशाच और अघोरी बाबा के रूप में भक्तों ने भाग लिया। ढोल-नगाड़ों और शिव-पार्वती विवाह की झांकी ने आयोजन को और भव्य बना दिया। इस दौरान समाजसेवी निरंजन राय, मुरारी, श्याम, राजीव रंजन, युवा समाजसेवी निशांत कुमार सहित कई भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पुलिस प्रशासन भी भक्ति में हुआ सराबोर
पपरवाटांड स्थित न्यू पुलिस लाइन, अरघाघाट और बरहमसिया के शिव मंदिरों में एसपी डॉ. बिमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। शाम को जब भगवान शिव की भव्य बारात निकली, तो इसमें एसपी, एसडीपीओ सहित तमाम पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। बारात के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर उत्सव का आनंद लिया, वहीं पुलिस जवानों ने आतिशबाजी भी की।
बरगंडा स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर से भी बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वस्त्र धारण कर भजन-कीर्तन गाए और प्रसाद ग्रहण किया। शिव-पार्वती विवाह की झांकी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही।
महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर क्षेत्र की शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए समाजसेवी निरंजन राय ने शिव जी के ग्यारहवें रुद्र अवतार पवनपुत्र हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की और शिव बारात में आनंदपूर्वक भाग लिया।