रांची: झारखंड की मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर हेमंत सोरेन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में पहली बार मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है, जिससे प्रदेश एक बार फिर शर्मसार हुआ है।
बाबूलाल मरांडी ने X के माध्यम से कहा, “पेपर लीक माफिया के रूप में कुख्यात हेमंत सरकार ने झारखंड को फिर से शर्मसार कर दिया है। पूरी संभावना है कि JSSC-CGL परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मुख्यमंत्री के करीबी गिरोह ने ही इस कांड को अंजाम दिया है।”
बता दें कि विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। परीक्षा के दौरान जब प्रश्न पत्र से मिलान किया गया, तो दोनों एक समान पाए गए। इस घटना के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष ने भी पेपर लीक की पुष्टि की है। हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
बाबूलाल मरांडी ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि “मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक की घटना अस्वीकार्य है। शिक्षा मंत्री और जैक अध्यक्ष नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दें। राज्य सरकार को इस कांड की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”